sso.rajasthan.gov.in Login Admit Card

sso.rajasthan.gov.in Admit Card Download: राजस्थान एसएसओ पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान प्रदान की जाती है जिसमें शिक्षा संबंधित सुविधा प्रमुख हैं। राजस्थान में होने वाली सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन मुख्यतः SSO Portal के माध्यम से किए जाते हैं।

बता दें कि एसएसओ पोर्टल पर सरकारी वैकेंसी से संबंधित कार्य जैसे- आवेदन करना, एडमिट कार्ड डाउनलोड, रिजल्ट डाउनलोड आदि। मुख्य रूप से Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal पर किए जाते हैं। आप यहाँ देख सकते हैं कि कैसे SSO पोर्टल के जरिए संबंधित भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSO Rajasthan: sso.rajasthan.gov.in – Highlight

Portal NameSSO Rajasthan Portal
SSO Full Form             Single Sign-On Rajasthan                          
PurposeProvide a single authentication platform for accessing
various government services in Rajasthan
Beneficiaries Citizens of Rajasthan, Govt Employees and Businesses
Services Offered      Employment, e-Mitra, Business Registration, Certificates,
Bills & Payments and more
SSO Official Website sso.rajasthan.gov.in
Managed By     Government of Rajasthan                           
Registration Required Yes
Security Features Two-factor authentication, SSL encryption
Helpline Number       0141-5123717
Email Support         helpdesk.sso@rajasthan.gov.in

How to Download Admit Card by sso.rajasthan.gov.in

sso.rajasthan.gov.in Admit Card

राजस्थान एसएसओ पोर्टल एडमिट कार्ड Citizen Apps (G2C) के Recruitment portal जारी किए जाते हैं। यहां से आप विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बिना एप्लीकेशन नंबर और अन्य जानकारी के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। sso.rajasthan.gov.in से Admit Card Download करने के लिए आपको केवल SSO Login करने के जरूरत पड़ेगी। अब जान लेते हैं कि जान SSO Portal से Admit Card Download कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले राजस्थान SSO Portal की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Login” बटन पर क्लिक करें इससे आपके पास लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • लॉगिन पेज पर अपना SSO ID / Username और Password दर्ज करें।
  • सुरक्षा के लिए दिए गए कैप्चा को सही-सही भरें।
  • सभी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद, “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर मेनू बार में Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध ‘Recruitment portal’ लिंक का चयन करें।
  • अब आपको थ्री लाइन (☰) / मेनू बार में ‘Get Admit Card’ पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको जिस भी रिक्वायरमेंट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उसके सामने ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करे।
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • बायीं ओर पीडीऍफ़ का आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके पीडीएफ को डाउनलोड कर ले।

इस प्रकार से आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in से विभिन्न भर्तियों के एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। राजस्थान में सु पोर्टल पर लोगिन करने के लिए हमेशा गूगल पर ssorajasthangov.com सर्च करें।