यदि आप SSO Portal पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लोगिन करने के लिए SSO ID/ Username और Password की जरूरत पड़ती है। यदि आप अपना SSO ID और Password भूल गए हो तो SSO Portal पर Forgot SSO ID Password / Recover भी कर सकते हैं।

राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर SSO Password Forget, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड जीमेल के माध्यम से एसएसओ आईडी और पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है।

Forget SSO IDForget SSO Password
Rajasthan SSO ID LoginRajasthan SSO Registration

यदि आप एसएसओ आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं तो नीचे दिए गए विभिन्न विकल्प में से किसी भी एक विकल्प के जरिए एसएसओ आईडी और पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। एसएसओ आईडी पासवर्ड फॉरगेट कैसे करें? (Sso id password forgot kaise kare) की प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं-

  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर नीचे की ओर दिए गए I Forgot my Password. Click Here” पर क्लिक करें।
  • अब आपको नीचे दिए गए दो विकल्प दिखाई देंगे इनमें से किसी एक का चयन करें-
    1. Mobile Number
    2. Email (Personal)

Mobile Number द्वारा SSO ID पासवर्ड रिकवर करें

यदि आप मोबाइल नंबर से एसएसओ पासवर्ड फॉरगेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • SSO Forgot Password में मोबाइल के विकल्प पर टिक मार्क क्लिक करें।
  • अपनी एसएसओ आईडी या ई-मेल एड्रेस, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी को दर्ज करें और दिया गया कैप्चा कोड डालकर ‘Validate OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपके पास डाले गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेंपरेरी SSO ID Password भेजा जाएगा इसका इस्तेमाल कर आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर नया पासवर्ड बना ले।

Email (Personal) द्वारा SSO ID पासवर्ड रिकवर करें

ईमेल के द्वारा आप बिना मोबाइल नंबर के एसएसओ आईडी पासवर्ड रिसेट (Reset SSO ID Password without mobile number) कर सकते हैं। ईमेल के द्वारा एसएसओ आईडी पासवर्ड फॉरगेट करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं-

  • SSO Forgot Password में ई-मेल के विकल्प पर टिक मार्क क्लिक करें।
  • अपनी एसएसओ आईडी या ईमेल एड्रेस, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी को दर्ज करें और दिया गया कैप्चा कोड डालकर ‘Validate OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपके पास डाले गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेंपरेरी SSO ID Password भेजा जाएगा इसका इस्तेमाल कर आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर नया पासवर्ड बना ले।

Mobile SMS द्वारा SSO ID Password रिकवर करें

SSO ID पासवर्ड मोबाइल में SMS द्वारा भी प्राप्त किया जा सकते हैं इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9323166166 पर RJ SSO PASSWORD टाइप करके एक संदेश भेजें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर टेंपरेरी SSO ID Password भेजा जाएगा इसका इस्तेमाल कर आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर नया पासवर्ड बना ले।

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के फ़ोन का SMS App खोलें।
  • अब इसमें RJ SSO PASSWORD मेसेज टाइप करना है.
  • इस मेसेज को ‘9223166166’ नंबर पर send कर दे।
  • अब आपके नंबर पर टेंपरेरी एसएसओ आईडी पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

NOTE: मैसेज करते समय ध्यान रखें कि मैसेज केवल Raj SSO ID के साथ जुड़ा (Registered) हुए फोन नंबर से ही भेजना होगा। इस विकल्प का प्रयोग करने के लिए आपको एसएसओ पोर्टल पर 07 सितम्बर 2018 के बाद कम से कम एक बार आप ने SSO ID Login किया हुआ होना जरूरी है।

SSO Password Format ( एसएसओ पासवर्ड कैसे बनाएं? )

राजस्थान एसएसओ पासवर्ड का फॉर्मेट विशेष सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है। पासवर्ड के लिए निम्नलिखित फॉर्मेट का पालन करना जरूरी है:

एसएसओ पासवर्ड का फॉर्मेट:

  1. कम से कम 8 से 15 अक्षरों का पासवर्ड होना चाहिए।
  2. कम से कम एक बड़ा अक्षर (Uppercase letter): जैसे A, B, C, आदि।
  3. कम से कम एक छोटा अक्षर (Lowercase letter): जैसे a, b, c, आदि।
  4. कम से कम एक अंक (Number): जैसे 0, 1, 2, आदि।
  5. कम से कम एक विशेष प्रतीक (Special Character): जैसे @, #, $, %, &, आदि।
  6. पासवर्ड में शब्दकोश से सामान्य शब्दों या नामों का उपयोग नहीं करना चाहिए।

SSO ID password example

  • Rajasthan@2025
  • Secure$Password9
  • My@SSO123

यह फॉर्मेट आपके एसएसओ खाते की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है और किसी भी अस्वीकृत पासवर्ड को रोकता है।

प्रश्न 1. एसएसओ पासवर्ड भूल जाने पर क्या करना चाहिए?
उत्तर:
पासवर्ड रीसेट करने के लिए “Forgot Password” विकल्प चुनें, फिर अपना यूजरनेम और पंजीकरण मोबाइल नंबर/ईमेल दर्ज करें। OTP प्राप्त कर पासवर्ड रीसेट करें।

प्रश्न 2. पासवर्ड रीसेट करने के लिए OTP कैसे प्राप्त करें?
उत्तर:
अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर या ईमेल सही से दर्ज करें। OTP आपके पंजीकृत नंबर या ईमेल पर भेजा जाएगा।

प्रश्न 3. अगर मोबाइल नंबर या ईमेल नहीं मिल रहा हो तो क्या करें?
उत्तर:
पंजीकरण जानकारी बदलने पर हेल्पलाइन से संपर्क करें या नजदीकी CSC से सहायता प्राप्त करें।

प्रश्न 4. राजस्थान एसएसओ आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं?
उत्तर:
एसएसओ पासवर्ड में कम से कम 8-15 वर्ण होने चाहिए, एक बड़ा अक्षर, एक छोटा अक्षर, एक अंक और एक विशेष प्रतीक होना चाहिए।

प्रश्न 5. क्या SSO पासवर्ड रीसेट करने के बाद मेरा अकाउंट सक्रिय हो जाएगा?
उत्तर:
हां, पासवर्ड रीसेट करने के बाद आपका अकाउंट सक्रिय हो जाएगा। अगर समस्या बनी रहती है, तो हेल्प सपोर्ट से मदद लें।